होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA Q को लेकर ऑक्सीजन लेवल तुरंत मेंटेन करने वाला दावा झूठ निकला

डेस्क न्यूज. देश भर में कोरोना की दूसरी लहर से दहशत फैला रहीू है लेकिन कोरोना से ज्यादा अगर कोई चीज़ ख़तरनाक है तो वह है , आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे दावे।

आयुष मंत्रालय का ट्वीट

सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि कि होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA Q 20 बूंदें एक कप पानी में लेने से ऑक्सीजन लेवल तुरंत मेंटेन हो सकता है । Alwar The News ने जब इसकी पड़ताल की तो पता लगा कि ये दावा ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया  पर हो रहा हैं  
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट



आयुष मंत्रालय के एक ट्वीट ने खोली दावे की पोल 

इसके साथ ही हमें आयुष मंत्रालय का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया है की ASPIDOSPERMA Q  को लेकर जो भी दावा किया जा रहा है वह सब झूठ है ।
 
ASPIDOSPERMA Q  दावा अस्थमा के रोगियों को दी जाती है

डॉक्टर और हेल्थ सलाहकारों की माने तो ASPIDOSPERMA Q  दावा अस्थमा के रोगियों को दी जाती है । एस्पिडोस्पर्मा जैसी ही करीब 20 दवाइयां हैं, जिससे ब्रॉन्कियल अस्थमा, कार्डिक अस्थमा और ऑक्सीजन रिडक्शन के मरीजों की मदद की जाती है, लेकिन इनमें से कोई भी दवाई ऑक्सीजन का विकल्प नहीं हो सकती । इन दवाइयों से लंग्स की कैपेसिटी को बढ़ाया व सुधारा जा सकता है, लेकिन मरीज को अगर ऑक्सीजन की कमी है तो ऑक्सीजन ही दी जानी चाहिए। 

ऑक्सीजन की कमी का उपचार नही है यह दवा

सलाहकारों की माने तो बिना किसी डॉक्टर की सलाह के यह दवा बिल्कुल भी नही लेनी चाहिए, क्योंकि ये कोरोना के कारण होने वाली ऑक्सीजन की कमी का उपचार नही है । 

सच : हमारी पड़ताल में यह साफ हुआ कि होम्योपैथिक दवा ASPIDOSPERMA Q ऑक्सीजन का विकल्प नहीं है, लिहाजा इस दवा को बिना अपने डॉक्टर से सलाह लिए न ले । इस तरीके के दावें सिर्फ भ्रामक है इन्हें बिना जांच पड़ताल के शेयर ना करें।

Comments