Alwar: खेड़ली नगर पालिका में जीत के हीरो बने सिंघल

डेस्क न्यूज़. अलवर जिले की 6 नगर पालिका चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित हो गए। जिसमें से 6 नगर पालिकाओं में से 2 पर कांग्रेस और 2 पर भारतीय जनता पार्टी और दो पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया.
खेड़ली में बना BJP का बोर्ड वही किशनगढ़ बास में आगे
खेड़ली में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है ओर किशनगढ़ बास में भी भाजपा सबसे मजबूत है खेड़ली की बात करें तो यहां पर 25 में से 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं। और यहां पर कांग्रेस ने 8 सीटों पर सिमट गई है और निर्दलियों ने 4 सीट जीत ली। यहां पर एकतरफा भाजपा का बोर्ड बनता हुआ नजर आ रहा है.

किशनगढ़ बास नगर पालिका की बात करें तो यहां पर भी भाजपा को बढ़त है कुल 25 में से भाजपा के खाते में 10 और कांग्रेस ने 8 वार्ड जीते हैं। यहां पर किसका बोर्ड बनेगा इसका फैसला 7 निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे. सीट की संख्या की अगर बात करें. तो यहां भाजपा का बोर्ड बनने का अनुमान अधिक है.
आज खेड़ली पहुंचे पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल
चुनाव से पहले जिस तरह से बनवारी लाल सिंघल ने विभिन्न नगरपालिकाओं का दौरा किया और जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की उसके बाद जनता जनार्दन का धन्यवाद करने के लिए आज पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल से खेड़ली पहुंचे और वहां की जनता का आभार व्यक्त किया.


Comments