Black Fungus के बाद अब सामने आए 'White Fungus' के मामले से हडकंप

डेस्क न्यूज. कोरोना वायरस के बीच बिहार में ब्लैक फंगस के मामलों में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच अब पटना में सफेद फंगस के चार मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. बिहार की राजधानी पटना में व्हाइट फंगस के चार मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में एक पटना का मशहूर विशेषज्ञ भी शामिल है.

सांकेतिक फोटो

सफेद फंगस, काले फंगस से खतरनाक होता है

इस बीमारी को काले फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सफेद कोरोना की तरह फेफड़ों को संक्रमित करते हैं। वहीं, संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों जैसे नाखून, त्वचा, पेट, किडनी, मस्तिष्क, प्राइवेट पार्ट और मुंह में भी फैल सकता है।

पटना में अब तक सफेद फंगस के चार मरीज 

पटना में अब तक सफेद फंगस के चार मरीज सामने आ चुके हैं. यह जानकारी पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉक्टर एसएन सिंह ने दी है.

ऐसे मिले सफेद फंगस से संक्रमित मरीज

जानकारी के अनुसार चार मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे थे लेकिन उन्हें कोरोना नहीं था. उसके सभी टेस्ट निगेटिव आए थे। जांच करने पर पता चला कि वह सफेद फंगस से संक्रमित था।

Comments