डेस्क न्यूज. हरियाणा के मेवात में 25 वर्षीय युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. वारदात में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार मेवात का रहने वाला आसिफ नाम का युवक रविवार को अपने 2 चचेरे भाइयों के साथ अपनी बहन के घर से लौट रहा था. रास्ते में अन्य युवकों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। भीड़ ने आसिफ को पीट-पीटकर मार डाला।
|
लाठी-डंडों से उस पर हमला करMay Allah give sabr to Asif’s family & shifa to survivors. Extremist Hindutvadis have run amok. @mlkhattar your rule has emboldened such uncivilised brutes as they know they won’t face consequences. Arrest the goons & bring them to justice #JusticeForAsifhttps://t.co/vQgnEScoV1
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 17, 2021
घटना 16 मई की रात नौ बजे मेवात के रोजका मेव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जब आसिफ अपने चचेरे भाइयों के साथ दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गया था. तीनों बाइक से लौट रहे थे तभी रास्ते में दो एसयूवी में सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और आसिफ की बाइक को टक्कर मार दी। आरोप के मुताबिक, इसके बाद आसिफ जमीन पर गिर पड़ा और करीब 15 से 20 लोग वहां जमा हो गए और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया.
हमले में गांव के करीब 9 से 10 युवक शामिल
आरोप है कि भीड़ ने आसिफ को लाठियों और लोहे की छड़ों से पीटा। आसिफ के भाई और प्रत्यक्षदर्शी राशिद ने पुलिस को बताया कि हमले में गांव के करीब 9 से 10 युवक शामिल थे और बाकी आरोपी आसपास के गांवों के थे. आरोप यह भी है कि हमले के बाद आसिफ को गोली मारी गई है। चश्मीद राशिद ने पुलिस को बताया कि इस हमले में संदीप, आडवाणी और कालू, पटवारी, ऋषि, कुलदीप, महेंद्र शामिल थे. आसिफ पेशे से बॉडी बिल्डर थे और पहलवान हुआ करते थे।
Comments
Post a Comment