फैक्ट चेक- महिलाओं को मासिक धर्म में नहीं लगवानी चाहिए वैक्सीन, वायरल मैसेज निकला फर्जी

डेस्क न्यूज. अब सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए, क्योंकि इस समय महिलाओं की इम्युनिटी कम रहती है. तो आइए जानते हैं क्या वायरल मैसेज की सच्चाई ?


वायरल मैसेज
मैसेज में कहा जा रहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वैक्सीन लगाई जानी है. लड़किया अपने पीरियड चेक करने के बाद ही वैक्सीन लगवाएं। मेसेज के मुताबिक, पीरियड से 5 दिन पहले और बाद में वैक्सीन न लगवाएं. क्योंकि इस दौरान प्रतिरोध क्षमता काफी कम होती है। मेसेज आगे कहता है कि वैक्सीन पहले प्रतिरोधक क्षमता को घटा देती है, फिर बाद में ये प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं। इसलिए पीरियड के दौरान वैक्सीन लगवाने से खतरा हो सकता है।
पीआईबी ट्विट


पीआईबी ने मेसेज को बताया गलत
प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपनी पड़ताल में इस मेसेज को गलत बताया है। प्रेस सूचना ब्यूरो ने कहा है कि यह मेसेज पूरी तरह गलत है। कृपया इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पीआईबी ने आगे कहा कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवानी है और इसके लिए cowin.gov.in पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।

(आप तमाम लोगों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को फॉरवर्ड ना करें. अगर आपको लगता है कि आपके पास किसी भी तरह की फेक न्यूज़ आई है और आप उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं तो 8619507686 पर हमसे संपर्क.)

Comments