डेस्क न्यूज. एक बार पुनः कोरोनावायरस का प्रभाव देश में बढ़ रहा है इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक न्यूज़ वायरल हो रही है इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बोल रहा है "देखिए कोरोनावायरस का नाम लेकर क्या हो रहा है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें".
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा
कई यूजर इस वीडियो को शेयर करके यह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारत का है, इसी के साथ कई लोगों ने इसे फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप मैसेज पर भी वायरल किया है.
हमारी पड़ताल में वीडियो का सच
Alwar The News की टीम ने गूगल रिवर्स की मदद से जब इस वीडियो को खोजने का प्रयास किया. यह वीडियो कई विदेशी वेबसाइटों पर अपलोड किया गया है और इसमें भी मानव अंग तस्करी का जिक्र है
मैसेज में किया जा रहा दावा गलत
पहली बात यह वीडियो पूरा नहीं है पूरा वीडियो का महल 20 सेकंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तमाम सरकारी न्यूज़ एजेंसी और न्यूज़ चैनल की वेबसाइट पर इस वीडियो के संबंध में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी. अगर इतना बड़ा मामला सामने आता तो यकीनन किसी ना किसी न्यूज़ चैनल पर यह खबर जरूर दिखाई जाती. तो इससे यह साफ होता है कि यह वीडियो भारत का नहीं है.
दूसरी बात वीडियो एडिटेड है इस वीडियो में पीछे से वॉइस डाली गई है असली वीडियो का लिंक आपको हम नीचे दे रहे हैं.
तीसरी और महत्वपूर्ण बात इस वीडियो के संबंध में एक विदेशी न्यूज़ प्लेटफार्म पर बातचीत हो रही है. एक डिबेट का आयोजन किया गया है अगर यह वीडियो भारत का है तो विदेशों में इसका डिबेट क्यों ? इससे यह जाहिर होता है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और यह घटना भारत की नहीं है.
(आप तमाम लोगों से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को फॉरवर्ड ना करें. अगर आपको लगता है कि आपके पास किसी भी तरह की फेक न्यूज़ आई है और आप उसकी सच्चाई जानना चाहते हैं तो 8619507686 पर हमसे संपर्क.)
Comments
Post a Comment