अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष ने की अलवर में चुनाव कराने की मांग, कहा- हंगामा खड़ा करना मकसद नहीं

डेस्क न्यूज़. पिछले कई वर्षों से अलवर कायस्थ सभा में चुनाव नहीं हो रहे हैं समाज में चुनाव कराने को लेकर अब समाज के लोग सामने आ रहे हैं चुनाव कराने की मांग को लेकर अलवर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र सक्सेना भी खुलकर सामने आ गए. और चुनाव कराने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं अलवर दी न्यूज़ ने अलवर कायस्थ समाज में चुनाव को लेकर इंजीनियर शैलेंद्र सक्सेना से बातचीत की.

अलवर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर शैलेंद्र सक्सेना

मेरा मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं- इंजी शैलेंद्र
शैलेंद्र सक्सेना का कहना है कि उनका मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं है और ना ही उनका मकसद सत्ता परिवर्तन है. चाहे वर्तमान कार्यकारिणी हो या भविष्य की. दोनों ही समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. 
समाज का प्रत्येक दिशा में विकास हो
आगे बातचीत के दौरान शैलेंद्र सक्सेना ने कहा कि "समाज का कोई भी व्यक्ति हो चाहे बुजुर्ग, युवा, महिला, बच्चे, सबका सहयोग और सबका विकास होना चाहिए. लेकिन पिछले कई वर्षों से यह केवल सपना ही नजर आता है. 
समय पर होना चाहिए चुनाव
आगे शैलेंद्र कहते हैं. कि समाज में समय पर चुनाव होना चाहिए. ताकि जो भी कार्यकारिणी काम करें. वह अपने काम का लेखा-जोखा समाज के सामने प्रस्तुत कर सकें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो चुनाव के समय वह किस मुंह से खडे होंगे.
मेरा इसमें निजी स्वार्थ नहीं है
अलवर कायस्थ समाज में चुनाव कराने को लेकर प्रमुखता से अपनी आवाज उठाने वाले लोगों में से एक इंजी शैलेंद्र सक्सेना भी हैं. उनका कहना है कि समाज के लोग वर्तमान कार्यकारिणी पर दबाव बनाएं जिससे कि चुनाव प्रक्रिया जल्द कराई जाए.  

Comments