किसान आंदोलन: भिवानी जिले में अब तक की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रैली, केन्द और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश
डेस्क न्यूज. आज ब्लॉक बहल में तीन कृषि के कानूनों के विरुद्ध दिल्ली में किसान आंदोलन में बैठे किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। दावा किया जा रहा है कि भिवानी जिले में अब तक की सबसे बड़ी ट्रैक्टर रैली हैं।
ट्रैक्टर के साथ किसानों का शक्ति प्रदर्शन |
रैली में हजारों ट्रैक्टर के साथ किसानों का शक्ति प्रदर्शन
शेरला गांव से शुरू हो कर बहल, सुरपुरा, मंडोली, गोपालवास, सिधनवा, होते हुए ओबरा में रैली का समापन हुआ। यात्रा ट्रैक्टर के साथ हजारों किसान शामिल हुए, जिसके अगवाही सिद्ध नाथ धाम सिधनवा के महंत प्रेमनाथ सच्चिदानंद सरस्वती महाराज ने की।
केन्द और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश
रैली में मोदी सरकार मुर्दाबाद, हरियाणा-पंजाब-राजस्थान भाईचारा जिंदाबाद, खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारों की गुंज सुनाई दी, किसानों का कहना हैं कि जब तक केंद्र सरकार यह तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती हैं जब तक हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।
लोहारू से लाखों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे
किसानों का कहना हैं 23 जनवरी को लोहारू से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की तरफ कूच करेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जनपथ पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे। हर किसान एक ही बात कह रहा हैं "या तो केंद्र सरकार तीन काले कानून वापस ले, नहीं तो हम मर सकते हैं लेकिन पीछे नहीं हटेंगे, गूंगी बहरी सरकार को काले कानून वापिस लेने पर मजबूर कर देंगे।
Comments
Post a Comment