बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को रिश्वत लेते पकड़ा, क्या था पूरा मामला सुनिए ACB अधिकारी से

डेस्क न्यूज. दौसा में बुधवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 2 एसडीएम को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा और 10 लाख की रिश्वत की मांग करते हुए पकडा। इनमें बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल शामिल हैं।

बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा

सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

एसीबी ने पुष्कर मित्तल को दौसा के सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जबकि, पिंकी मीणा को बांदीकुई एसडीएम कार्यालय से रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया। बाद में एसीबी एसडीएम पिंकी मीणा को दौसा एसडीएम के आवास पर ले आई।

पुष्कर मित्तल को दौसा के सिविल लाइंस स्थित घर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


आमने-सामने बैठे दोनो अधिकारियों से पूछताछ

एसीबी यहां बंद कमरे में आमने-सामने बैठे दोनो अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तत्कालीन एसपी मनीष अग्रवाल भी संदेह के घेरे में हैं।



रिश्वत नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा था- एसीबी

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने कहा कि दोनों राजमार्ग निर्माण कंपनी से काम में बाधा नहीं डालने और दर्ज मामलों का निवारण करने की मांग कर रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर उसे परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद मामले का सत्यापन किया गया। जिसके बाद दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों ने एक साथ दौसा एसडीएम पुष्कर मीणा को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वहीं, बांदीकुई ने एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये की मांग की।

Comments