डेस्क न्यूज़. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. नड्डा ने खुद ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी है.
जगत प्रकाश नड्डा का ट्वीट |
संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील
ट्विटर पर जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की सूचना के साथ ही उनके संपर्क में आए तमाम लोगों से अपील की है कि वह अपना टेस्ट कराएं. जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित भी किया. नड्डा ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है और मैं अभी होम आइसोलेशन में हूं.
इससे पहले भी आ चुके हैं BJP के कई नेता कोरोना की चपेट में
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, समेत कई नेता वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वही उत्तर प्रदेश से बीजेपी के नेता चेतन चौहान, राज्य सरकार में मंत्री रही कमल रानी और राजस्थान की भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
Comments
Post a Comment