अलवर से सटे हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों का डेरा

 डेस्क न्यूज़. कृषि कानून को लेकर लगातार केंद्र सरकार गिरती जा रही है और किसानों का विरोध प्रदर्शन बढ़ने लगा है किसानों के प्रदर्शन को 18 दिन पूरे हो चुके हैं और अब लगातार किसान अपने आंदोलन को तेज कर रहे हैं.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर विरोध करते किसान संगठन

अलवर जिले के शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर पर किसान एक बार फिर हाईवे पर

अलवर जिले के शाहजहांपुर से थोड़ा आगे हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने फिर हाईवे को जाम कर दिया. किसान आंदोलन के समर्थन में कई किसान नेता हरियाणा बॉर्डर पर मौजूद हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव हरियाणा बॉर्डर पर

किसानों की बढ़ती संख्या को देखकर सरकार ने बढ़ाई फोर्स

रविवार को एक बार फिर किसान हाईवे पर उतर गए. जिसके चलते हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर फोर्स बढ़ा दी है इससे पहले शनिवार को हनुमान बेनीवाल भी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसानों को लेकर पहुंचे. और सरकार को अल्टीमेट देते हुए 7 दिन का समय हनुमान बेनीवाल के द्वारा दिया गया है अगर सरकार इस दौरान मांगों को पूरा नहीं करती है तो एनडीए से नाता तोड़ने की बात बेनीवाल ने कही है.

हरियाणा बॉर्डर पर तैनात फोर्स

हाईवे पर जाम की स्थिति

हरियाणा बॉर्डर पर जब किसान रविवार को प्रदर्शन करने के लिए उतरे तो जाम के हालात बन गए इसी तरह शनिवार को भी हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जब किसान विरोध करने उतरे थे तो 1 घंटे से ज्यादा जाम लग गया था.



Comments