अलवर में 11 साल के बच्चे का नाक और कान कटा हुआ शव मिला, गांव में नरबलि की चर्चा

डेस्क न्यूज. अलवर के मालाखेड़ा में रविवार को 11 साल के एक बच्चे का शव मिला। बच्चा नावली गांव का था, जो कि एक दिन से लापता था। बच्चे का शव खेत में मिला है जब बच्चे का शव खेत में मिला तो उसके नाक और कान कटे हुए थे.

गांव में नरबलि की चर्चा (सांकेतिक)

बच्चे के परिजनों ने नहीं लिया शव

मृतक बच्चे के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. उनकी मांग है कि पहले हत्यारो को गिरफ्तार किया जाए. देर शाम तक केस भी दर्ज नहीं हो सका।

ग्रामीण ने देखा शव, फिर पुलिस को सूचना दी

मालाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार नावली गांव के निवासी प्रहलाद बैरवा का ग्यारह साल का बेटा निर्मल पास के खेत में मृत मिला है। गांव के ही एक ग्रामीण ने शव देख कर आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव की स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि बच्चे की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पड़ताल में जुट गई।

पहले परिजन हत्यारों को पकड़ने की मांग करते रहे
शव मिलने के बाद पहले तो परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग की। जब गांव के लोगो को पता लगा कि मृत के नाक व कान कटे हुए हैं। तो बाद में गांव में नरबलि की चर्चा होने लगी। हालांकि नरबलि होने के कोई सबूत अभी तक नहीं मिला हैं। शव के हालातों को देखते हुए पुलिस इस की छानबीन करने में लगी हुई है।

चारों तरफ इस घटना से दहशत
जिस हालत में बच्चे का शव मिला उसके बाद आसपास के गांव में इसकी चर्चा और दहशत का माहौल बन गया हैं गांव के लोगों का कहना है कि जिस निर्मम तरीके से हत्या हुई है। उससे दहशत का माहौल बन गया है। 

Comments