डेस्क न्यूज. किसान और सरकार के बीच चल रही खींचतान से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले बाबा राम सिंह का मामला अभी थमा ही नहीं है कि एक और किसान ने आत्महत्या की है. किसान आंदोलन में भाग लेने के बाद घर लौटे नौजवान किसान गुर लाभ सिंह ने सल्फास गोलियां खाली और आत्महत्या कर ली है.
गुर लाभ सिंह बठिंडा जिले के गांव दयालपुरा मिर्ज़ा का रहने वाला था. गुर लाभ सिंह लगातार किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़ा हुआ था शुक्रवार को वह घर वापस आ गया और शनिवार को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही गांव वालों को इस बारे में जानकारी हुई तो वह तुरंत युवा किसान को अस्पताल लेकर गए.
अच्छा खिलाड़ी था गुर लाभ सिंह
गांव वाले बताते हैं कि गुर लाभ सिंह एक अच्छा खिलाड़ी था. उम्र महज 22 साल थी. और अभी शादी भी नहीं हुई थी.
आत्महत्या का कारण कर्ज
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या का कारण कर्ज बताया जा रहा है किसान के ऊपर लाखों का कर्ज़ था जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच अभी जारी है.
Comments
Post a Comment